क्या BSNL 4G और 5G दोनों को एक साथ लॉन्च करेगा? आज किस पोस्ट में हम बात करेंगे BSNL 5G के बारे में. जी हां दोस्तों BSNL का 5G और 4G दोनों एक साथ ही लांच होने वाले हैं यह में इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि टेलीकॉम के जो जो मिनिस्टर है श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्होंने BSNL 5G से पहले वीडियो कॉल पर बात की है जो की सफल रही उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से 5G की टेस्टिंग की है.
BSNL 5G Launch
किसी भी नेटवर्क को लाने से पहले उसकी टेस्टिंग की जाती है क्योंकि वह डायरेक्ट यूजर्स तक नहीं जाती हैइसलिए टेलीकॉम के वित्त मंत्रीने खुद इसकी टेस्टिंग की है. हाल ही में हमने एक वीडियो में देखा कि वह बीएसएनएल 5G से अपने मोबाइल में किसी लेडिस से बात कर रहे थे और उससे पूछ रहे थे क्या आप मुझे देख सकती हैं और क्या आप मुझे सुन पा रही है तो आगे से जवाब आया कि हां मैं आपको अच्छे से देख पा रही हूं और मेरे को बहुत ही अच्छे से आपकी आवाज आ रही है.
इसे मैं यह दावे से कह सकता हूं कि बीएसएनएल का 5G में बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा क्योंकि जो बीएसएनएल कंपनी के सीईओ है वह 5G नेटवर्क पहुंचने की जो डिटेल है वह मंथली या फिर वीकली नहीं लेते हैं वह हर दिन यह डिटेल लेते हैं कि 5G नेटवर्क कहां तक पहुंचा इससे साबित होता हैकि वह लोग बीएसएनएल के 5G को जल्द से जल्द लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं इसे यह साबित होता है की बीएसएनल का 5G समय बहुत जल्द देखने को मिल जाएगा.
क्या हमें BSNL के साथ जुड़ना चाहिए?
इसकी जवाब में मैं आपको कहना चाहूंगा कि हमें बीएसएनएल के साथ जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि जो प्राइवेट कंपनियां है वह कभी भी अपने रिचार्ज को बढ़ा देती है और कुछ ऐसी जगह है जहां पर बहुत ही कम घर है वहां पर वह टावर नहीं लगवाती है और वहां पर नेटवर्क की प्रॉब्लम रहती है. और जो गवर्नमेंट कंपनी है वह चाहे घर एक हो या दो वहां पर अपना टावर जरूर लगवाएगी और वहां तक नेटवर्क पहुंच जाएगी और यह बाकी कंपनियों से सस्ता भी है और नेटवर्क भी इसका अच्छा रहेगा तो हमें इसके साथ जरूर जुड़ना चाहिए.